पाकिस्तान में हिंदू लड़की को गोली मारकर बीच सड़क पर किया हत्या इमरान सरकार पाकिस्तान सरकार फिर भी चुप बैठा है

किसी बॉलीवुड का कलाकार का एक ट्वीट नहीं आया इस मुद्दे पर



जब भी देश में कोई मुद्दा छाता है तो बॉलीवुड का एट्री उसमें जरूर होता है चाहे वह हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का हो बस सिर्फ जुल्म सिर्फ मुस्लिम धर्म पर होना चाहिए तो बॉलीवुड का बहुत से कलाकार ट्विटर पर ट्वीट करते हैं सवाल उठाते हैं सोशल मीडिया पर कुछ हटके जवाब देते हैं भारत को बदनाम करते हैं हिंदू धर्म को बदनाम करते हैं



लेकिन जब कोई मुस्लिम हिंदू धर्म पर उंगली उठाता है उसे नीचा दिखाता है या कुछ ऐसा करता है जिससे हिंदू धर्म पर खतरा है चाहे हिंदुस्तान में हो या पाकिस्तान में तो बॉलीवुड का कोई कलाकार ट्विटर पर ट्वीट नहीं करेगा कोई सवाल नहीं उठाएगा तो बॉलीवुड का तो यह दोगलापन हमेशा आपको देखने को मिलता है



जब पाकिस्तान और हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ था और दोनों देश में शांति हो गया बंटवारे के बाद तो 15 परसेंट से भी ज्यादा पाकिस्तान में हिंदू धर्म के लोग बचे थे और इस समय 2022 में तीन परसेंट चार परसेंट के बीच में हिंदू बचे हुए हैं और जो हिंदू बचा हुआ है उसके ऊपर इतना जुल्म होता है कि उनका जीना किसी संघर्ष से कम नहीं होता है



पाकिस्तान में एनी टाइम किसी ना किसी हिंदू लड़की के साथ रेप बलात्कार होता ही रहता है जबरन अगवाह करके उससे शादी करके उसे हिंदू से मुस्लिम बना देते हैं और वहां की सरकार चुपचाप तमाशा देखती रहती है और कुछ नहीं कर पाती है और हिंदुस्तान में थोड़ा सा भी कुछ होता है तो उसको सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ तक बढ़ा चढ़ा कर दिखाता है लेकिन जब पाकिस्तान में हिंदू धर्म पर जुल्म होता है तो कोई न्यूज़ चैनल इसको दिखाता नहीं है



बीते दिन पूजा नाम की लड़की को अगवा नहीं कर पाए तो बीच सड़क पर एक मुस्लिम लड़के ने गोली मार दी क्योंकि agwah  करके उससे शादी करके उसको भी हिंदू से मुस्लिम बना देते और इतना कुछ होने के बाद भी पाकिस्तान में कोई सवाल उठाने को तैयार नहीं.....




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पवन शिंग ने मणि मिराज का गाना चुराया ?

पवन शिंग आखिर चाहते kay है