बेटा को टिकट नहीं मिली तो पार्टी बदल ली है राज का भला करेंगे कि परिवार का भला....?
राजनीति इसी को कहते हैं पहले अपना भला बाद में जनता का भला टाइम मिला तो
राजनीति में ना कोई अपना होता है ना कोई पराया ना कोई दुश्मन ना कोई दोस्त बीएसपी में से निकलकर बीजेपी में आए बीजेपी से निकालकर एसपी में चले गए और 5 साल तक राज करने के बाद बता रहे हैं कि हमारी आवाज कोई सुन नहीं रहा था कोई सुनने वाला नहीं था जबकि सचाई यह है कि बेटों को टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ने का प्लान बनाएं उसे राजनीति में आना नहीं चाहिए Rajनीति का मतलब है कि जनता की भलाई
स्वामी प्रसाद मौर्या जी उनका कहना है कि बीजेपी में हमारी बात को सुना नहीं जा रहा था हम बीजेपी को उत्तर प्रदेश se सरकारko ukhar phekege लेकिन जो पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देता है उस पार्टी में परिवार को लाना टिकट नहीं मिलने पर पार्टी छोड़ जाना और बाद में आरोप लगाना है कि हमारी बातों कोई सुना नहीं जा रहा था यह बात कहीं से कहीं तक नहीं पचती है
लेकिन राजनीति में ऐसे नेता से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो परिवार के लिए जनता को भूल जाए राजनीति का मतलब होता है जनता की भलाई करना अगर परिवार के सदस्य इस काबिल है तो खुद जीत के आएंगे ना कि हार के 2017 में इन लोगों के सभी बेटा चुनाव हारे थे इसलिए 2022 में बीजेपी टिकट नहीं दिया ऐसा सूत्रों का कहना है
उसके बाद कुछ मंत्री और कुछ विधायक इस्तीफा दे दिए इस्तीफा देने के बाद SP ज्वाइन करेंगे तो ऐसे नेता का क्या भरोसा अगली बार sp सीट नहीं दिया तो एसपी छोड़कर किसी और पार्टी में नहीं जाएंगे
बीजेपी का कहना है हम किसी परिवार को बढ़ावा नहीं देते हैं परिवार से एक या दो बंदा चुनाव लड़े एही काफी है चुनाव का मतलब जनता की सेवा है ना कि परिवार की सेवा इसलिए योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम की बैठक में फैसला लिया गया कि परिवार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा
और योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं गोरखपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे
इसलिए योगी आदित्यनाथ का एक बार आता है काशी में मोदी अयोध्या में योगी और काशी का भी तरक्की काफी हुआ है पहले से और अयोध्या जो मंदिर कभी कोई सोच भी नहीं सकता था वह मंदिर बनना चालू है 2024 तक पूरा काम हो जाएगा उसके बाद योगी मोदी का नाम तो ऐसे ही चर्चा में रहता है और काशी विश्वनाथ मंदिर और अयोध्या से राम मंदिर दोनों का बात ही अलग होगा...?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें