समाजवादी पार्टी के नेता के घर पर छापेमारी 100 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद
उत्तर प्रदेश में छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा नोट बरामद
उत्तर प्रदेश के नेता समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ पियूष जैन जिनके घर पर छापेमारी हुआ उनके पास दो अलमारियों में भर भर के नोट रखा हुआ था छापेमारी में खुलासा हुआ है करीबन 100 करोड़ से ज्यादा नगद बरामद हुआ है
इनकम टैक्स के 4 से ज्यादा ऑफिसर मशीनों से गिनती करने में लगे हुए हैं और भी बहुत सारे खुलासे होना भी बाकी है उत्तर प्रदेश में 2 महीने बाद चुनाव होने वाले हैं उस चुनाव से भी इस छापेमारी को देखा जा रहा है हो सकता है इस नोट को अलग-अलग जगह भेजने की तैयारी में हो क्योंकि जिस तरह नोटों का बंडल बनाया गया था उस हिसाब से लग रहा है कि नोटों को एक पैकेट बनाकर अलग-अलग दिशा में भेजने की तैयारी थी
जब छापेमारी चालू हुआ था तो अखिलेश यादव जी मीडिया के सामने आकर बोले थे कि अभी तो एडी आना बाकी है और भी सरकारी एजेंसियों का नाम लेकर बोले थे कि अभी तो बहुत सारी जांच होनी बाकी है छापेमारी तो चालू हो गई लेकिन इतने सारे नोट बरामद होना पियूष जैन एक सेंठ कारोबारी है और एक सेंठ करो बाड़ी के पास इतने सारे नोट बरामद होना सवाल तो उठेंगे ही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें