शाहरुख के बेटे आर्यन खान जेल में ही रहेंगे

 नहीं मिली जमानत रहना पड़ेगा जेल में शाहरुख के बेटे को



कुछ दिन पहले मैंने ब्लॉक लिखा था जिसमें मैंने कहा था कि शाहरुख खान के बेटा है पैसे वाले का बेटा है आज ना कल पैसे के दम पर या जैसे भी हो बाहर आ जाएगा लेकिन यह मेरा सोच गलत था क्योंकि अभी तक तो मैंने ऐसा ही देखा था किसी पैसे वाले को कभी कोई जेल होते मैंने देखा नहीं था इस हिसाब से मैंने ब्लॉक में कहा था कि किसी ना किसी तरह बाहर आ जाएंगे लेकिन नहीं आ पाए आर्यन खान


एनसीबी ने कोर्ट में इतनी मजबूत से पेश किया है कि आर्यन खान को बेल नहीं मिल पाया इंडिया के नामी जाने पहचाना नाम वकील जो फेमस है वह भी बेल नहीं दिला पाए


देश में पहली बार इतने बड़े सुपरस्टार याने इतने बड़े पैसे वाले का बेटा 2 अक्टूबर से यानी 18 से 20 दिन हो गए अभी भी जेल में बंद है और भी इनके जरिए और भी कई हस्तियां आएगा हिरासत में हम यह नहीं कह सकते कि हर आदमी बेईमान होता है हम यह भी नहीं कर सकते कि हर आदमी इमानदार होता है लेकिन भरोसे पर दुनिया कायम है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पवन शिंग ने मणि मिराज का गाना चुराया ?

पवन शिंग आखिर चाहते kay है