संदेश

जून, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बाल-बाल बचा

चित्र
 पक्षी से टकराने के बाद हेलीकॉप्टर की marjensig लैंडिंग असल में हुआ यूं था कि सीएम योगी जी योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बनारसी के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए थे लेकिन हेलीकॉप्टर थोड़ा ही दूर गया उसके बाद पक्षी से टकरा गया था तो पक्षी से टकराने के बाद पायलट अपना सूझबूझ दिखाते हुए उसे जिस पुलिस लाइन से उड़ाया गया था वहीं पर दोबारा फिर लैंडिंग करा दिया गया इसलिए कराया गया कि पक्षी से टकराने के बाद ज्यादातर हेलीकॉप्टर या प्लेन में आग लग जाती है अभी कुछ दिन पहले पटना में भी एक प्लेन में इसी तरह पक्षी टकराने से आग लग गई थी तो वहां भी सूझबूझ दिखाते हुए उसे लैंड कराया गया  सीएम योगी आदित्यनाथ जी फिलहाल अभी स्वास्थ्य ठीक है उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत परेशानी नहीं हुआ और हेलीकॉप्टर पक्षी टकराने से हेलीकॉप्टर का भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ हेलीकॉप्टर इंजीनियर जांच कर रहे हैं ताकि दोबारा उस हेलीकॉप्टर को फिर से उड़ाया जा सके कोई खराबी तो नहीं आया है

आज मेरा घर टूटा है कल तेरा घमंड टूटेगा

चित्र
 उदय ठाकरे जी की सरकार कभी भी गिर सकती है कंगना राणावत की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है जब उदय ठाकरे जी की सरकार मुंबई में बनी थी तो कंगना राणावत को टिप्पणी करना भारी पड़ गया था और उदय ठाकरे जी की सरकार ने कंगना राणावत को ऑफिस पर बुलडोजर चला दिया था तब कंगना राणावत जी ने उदय ठाकरे जी को एक बात बोली थी कि आज तुम सरकार में हो तुम्हारी ताकत चल रही है आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड भी टूटेगा और मामला इतना उछला कि मीडिया में छाया हुआ था कि लाइव टेलीकास्ट एनीटाइम मीडिया कर रहा था और ठीक 2 साल बाद कंगना राणावत जी का यह बयान बिल्कुल सही साबित होते दिख रहा है और उदय ठाकरे जी का सरकार कभी भी गिर सकता है असल में शिवसेना बाल साहब ठाकरे का पार्टी है जो हिंदुत्व का सहारा लेकर और हिंदुओं के ही आवाज पर शिवसेना का निर्माण किया गया था और शिवसेना का विधायक चुनाव लड़ते थे लेकिन उदय ठाकरे जी कांग्रेस पार्टी और एनसीपी से मिलकर सरकार बनाएं जबकि बाल साहब ठाकरे किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी के समर्थन से सरकार चलाना नहीं चाहते थे यहां तक कि सोनिया गांधी जी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष के बारे मे...

कानपुर में दंगा करने वाले अब रहम की भीख मांग रहे हैं एक बार माफ कर दो सरकार

चित्र
एक बार माफ कर दो कानपुर में दंगा होना एक सौ सोची समझी साजिश थी कानपुर में ही पीएम नरेंद्र मोदी सीएम योगी आदित्यनाथ और भी बड़े-बड़े नेता थे और देश के जाने-माने bijnash men इकट्ठा हुए थे उत्तर प्रदेश में बहुत से व्यापारी बहुत बड़ा निवेश कर रहे हैं to मीडिया में चर्चा निवेश की और c.m  से लेकर p.m तक की हो रही थी अचानक पत्थरबाजी होना चालू हुआ पत्थरबाजी दंगा का रूप ले लिया पत्थरबाजी में साफ-साफ सीसीटीवी का कैमरा में रिकॉर्ड हो गया पत्थर खिच कर ला रहे हैं और ठेला पर लाकर बोरियों में भर भर के पत्थर लाए और पत्थर चला रहे हैं जैसे सीएम योगी को पता चला कि कानपुर में दंगा हो गया 10 मिनट के अंदर ही सीएम योगी ने  फैसला ले लिया जो लखनऊ से ऐसे ऑफिसर को लगा दिया कि 10 घंटे के अंदर 30 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो गई सीसीटीवी कैमरा में जितने पहचान हो गए लखनऊ में बैठा हुआ था दंगा को अंजाम तक पहुंचाया उत्तर प्रदेश में रहना है तो गुंडागर्दी तो नहीं दिखा सकते गुंडागर्दी तो दूर की बात रही और आप दंगा करने को उतर गए हर दंगाई को एनयसे से लगाकर केस दर्ज हुआ है आज इस पर एनयसे लग गया उसके साथ पुरी 7 पिरी दोबा...

बिहार का वायरल सोनू इस समय क्या कर रहा है क्या एडमिशन हो गया या नहीं

चित्र
 CM नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़कर पढ़ाई के लिए मदद मांगने वाला सोनू आज क्या कर रहा है सीएम नीतीश कुमार के सामने हाथ जोड़ के पढ़ाई के लिए मदद मदद मांगने वाला सोनू ताजा वीडियो वायरल हुआ तो बहुत से ऐसे एजेंसियां और बहुत से ऐसे नाम सामने आए तो उसे पढ़ाई के लिए मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे थे लेकिन सोनू का कहना था कि हम दो ही स्कूल में वह पड़ेंगे 2 स्कूल का नाम बता रहे थे इस दोनों में से किसी एक में हमारा एडमिशन करा दीजिए तो सरकार की तरफ से तो अभी तक नहीं कहा गया कि हम कर आएंगे कि नहीं कराएंगे  लेकिन सोनू सूद बोले हम पटना के स्कूल में एडमिशन करा रहे हैं जहां तक का पूरा पढ़ाई लिखाई हर व्यवस्था को उठाएंगे लेकिन शायद सोनू के मन में एक डर बैठा था क्यों किसी प्राइवेट एजेंसी पर विश्वास नहीं कर रहे थे वह कह रहे हैं उनका कहना था कि सरकार उनका खर्चा उठाने को तैयार हो जाए शायद अभी वीडियो वायरल है तो 72 आदमी बोल रहा है कि हम खर्चा उठाएंगे कल mamala santh हो जाएगा तो शायद रास्ता में बीच रास्ते में कोई साथ ना छोड़ दे बहुत से नेता सोनू के पास आए मदद का आश्वासन किया कुछ लोग आए नगद राशि भी दिए पर सोन...