डॉ आशुतोष शरण मोतीहारी SHARN NURSING HOME
डॉ आशुतोष शरण जो मोतिहारी में एक हॉस्पिटल चलाते हैं जिसका नाम है सरन नर्सिंग होम SHARN NURSING HOME आज तो हम बात करते हैं शरण नर्सिंग होम की जो बिहार पूर्वी चंपारण मोतिहारी में एक बहुत ही जाना माना और बहुत बड़ा हॉस्पिटल है आशुतोष शरण जी का हाथ तो बहुत अच्छा है क्योंकि वह मरीज को बहुत अच्छी तरह से देखते हैं लेकिन इसके अलावा उस हॉस्पिटल का कुछ भी अच्छा नहीं है मेरे हिसाब से क्योंकि 10 दिन तक उस हॉस्पिटल में मैं रहा हूं मेरा एक फैमिली मेंबर उसने एडमिट था सोडियम की कमी बताकर एडमिट किया गया था और करीबन 10 दिन तक उस मे मरीज को रखा गया और हॉस्पिटल में एडमिट का मतलब होता है कि नहीं ज्यादा तो कम से कम 24 घंटा में दो बार तो मेन डॉक्टर को मरीज के पास आना ही चाहिए और मरीज का हाल-चाल लेना ही चाहिए लेकिन इस हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर मरीज के पास नहीं जाता है आशुतोष शरण जी भी नहीं जाते हैं कभी भी पूरा हॉस्पिटल कंपाउंडर के हिसाब से चलता है आप मरजेनसी में नंबर लगाइए लेकिन आप अमर मरजेनसी का कोई नंबर का मायने नहीं रहा जाता है क्योंकि कोई स्टाफ सुनने को राजी नहीं होता है और कोई भी स्टाफ कहीं भी...