पप्पू यादव की हुई गिरफ्तारी
सरकार को भारी पड़ेगा पप्पू यादव की गिरफ्तारी 11 मई को पप्पू यादव को पटना से बिहार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया अरेस्ट करने का कारण बताया जा रहा है कि करो ना काल में करोना का नियम तोड़ने की वजह से pappu यादव को अरेस्ट किया गया है जबकि सच्चाई यह है कि पप्पू यादव करोना काल में घूम-घूम के मदद कर रहे हैं गरीब जनों को खाना बनवा कर खाना सबको बट रहे हैं जबकि बिहार में जब भी कोई अआफत होता है तो पप्पू यादव ही आगे आते हैं गरीबों को मदद के लिए गरीबों को मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाते हैं चाहे वह बाढ़ पीड़ित हो या अन्य किसी बीमारी में हो लेकिन कुछ दिन से पप्पू यादव सरकार के पीछे हाथों के पड़े हुए थे क्योंकि सरकार में भ्रष्टाचार बताया जा रहा है मरीजों के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रहा है और बहुत सारा एंबुलेंस किसी पार्क में रखा गया हुआ था छुपा के उसक जागरूक किया पप्पू यादव सरकार की आंखों में खट्टा जाए इसलिए रेस्ट हो गए जबकि पप्पू यादव के अरेस्ट का विरोध करने में आरजेडी जीतन राम मांझी मुकेश साहनी और बीजेपी का भी बहुत नेता इसके खिलाफ है कि पप्पू यादव का रेस्ट नहीं करना चाहिए था